खुदाया शुक्र है तेरा
(कोरस)
खुदाया शुक्र है तेरा,
हमें ये दिन दिखाया है – 2
तेरे दर पर हम आए है,
और अपना सर झुकाया है – 2
खुदाया शुक्र है तेरा,
हमें ये दिन दिखाया है – 2
(1)
कभी हम भूल नहीं सकते,
मसीहा बरकतें तेरी – 2
दुआ में जो कुछ मांगा,
आपसे हमने पाया है – 2
तेरे दर पर हम आए है,
और अपना सर झुकाया है – 2
खुदाया शुक्र है तेरा,
हमें ये दिन दिखाया है
(2)
हम अपने सारे हदिए लेकर,
तेरे घर में हाजिर हों – 2
कलम~ए~पाक में तूने,
हमें यही सिखाया है – 2
तेरे दर पर हम आए है,
और अपना सर झुकाया है – 2
खुदाया शुक्र है तेरा,
हमें ये दिन दिखाया है