Yeshu Tere Kareeb Aane seयेशु तेरे करीब आने से Yeshu Tere Karib Aane se Jesus Song Lyrics Hindi

येशु तेरे करीब आने से ,

जींदगी मेरी बदल गयी – x2 

येशु तेरे छूने से ,

जींदगी मेरी सवर गयी 

तूने मुझे है बचाया ,

तूने मुझे सेहलाया – x2

—————————- 

में धन्यवाद करता रहूंगा ,

येशु धन्यवाद करता रहूंगा 

धन्यवाद , धन्यवाद ,

धन्यवाद , धन्यवाद – x2 

—————————–

में जो पापों में डूबा हुआ था ,

और जो तुझसे दूर हुआ था – x2 

तूने मुझे है छुड़ाया , 

अपनी राह पर चलाया – x2 

में धन्यवाद करता रहूंगा ,

येशु धन्यवाद करता रहूंगा 

धन्यवाद , धन्यवाद ,

धन्यवाद , धन्यवाद – x2 

—————————–

येशु ने ऐसा प्रेम किया ,

मुझको अपना बेटा बनाया – x2 

अपना लहू बहाया , 

जीवन नया दिलाया – x2

में धन्यवाद करता रहूंगा ,

येशु धन्यवाद करता रहूंगा 

धन्यवाद , धन्यवाद ,

धन्यवाद , धन्यवाद – x2

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *