Tere Dar Pe Me Aaya Hu Leke Dua Christian song lyrics Hindi तेरे दर पे में आया हु ले कर दुआ जीसस सॉन्ग लिरिक्स हिंदी

Tere Dar Pe Me Aaya Hu Leke Dua Christian song lyrics Hindi तेरे दर पे में आया हु ले कर दुआ जीसस सॉन्ग लिरिक्स हिंदी

तेरे दर पे में आया हूं लेके दुआ -x2

मेरी सुनले दुआ है खुदावंत खुदा -x2 

हाथ जोड़े हुए अपने सर को झुका -x2

मेरी सुनले दुआ है खुदावंत खुदा -x2 

तू है जिंदा खुदा , तू है मेरा खुदा ,

ईपतेदा ईंमताहां तू है मेरी वफ़ा। -x2

मेरे चारों तरफ रुकियां है लगा ,

मेरे दिल में समा , मेरी रूह में समां। -x2 

मेरे दिल में समा , मेरी रूह में समां। 

हाथ जोड़े हुए में खड़ी हूं खुदा -x2

मेरी सुनले दुआ है खुदावंत खुदा -x2 

आसमान से उतर , दुश्मनो को हरा

तूने वादा किया , वादे को निभा। -x2

तेरा वादा है यह मेरे साथ है तू ,

तुफानो में भी मेरे पास है तू -x2 

तुफानो में भी मेरे पास है तू। 

नजरो को झुकाये खड़ी हूं खुदा -x2

मेरी सुनले दुआ है खुदावंत खुदा -x2

मेरे येशु मसीह के कोई खूबियां ,

अंधों को आंखे दी ,कोड़ियों को शिफा। -x2

मेरे चारो तरफ रोशनी रोशनी ,

तुझसे मुक्ति मिली , तुझसे राहत मिली 

तेरे चारो तरफ रोशनी रोशनी

तुझसे मुक्ति मिली , तुझसे राहत मिली

तुझसे मुक्ति मिली , तुझसे राहत मिली

आंसुओंको बहाये खड़ी हूं खुदा -x2

मेरी सुनले दुआ है खुदावंत खुदा -x2

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *