क्यों तू डरता है तेरे लिए वो लढता हैं
न रथ न घोड़े, विजय दिलाएंगे
जब साथ है मसीहा,जब साथ है मसीहा
जीत हम जायेंगे जीत हम जायेंगे
हम फ़तेह पायेंगे
क्यों तू डरता है तेरे लिए वो लड़ता है
न रथ न घोड़े ,विजय दिलाएंगे
जब साथ है मसीहा ,जब साथ है मसीहा
जीत हम जायेंगे जीत हम जायेंगे
हम फ़तेह पाएंगे
1. उसके लोगो को जो भ कोई ललकारता है
बच्चे से फिर वो ही बलवान को मरता है
दौड़ जैसे गोलियाथ हराएंगे
जब साथ है मसीहा , जब साथ है मसीहा
जीत हम जायेंगे
जब साथ है मसीहा जीत हम जायेंगे
जब साथ है मसीहा , जीत हम जायेंगे
जीत हम जायेंगे जीत हम जायेंगे
जीत हम जायेंगे हम फ़तेह पाएंगे
2.हम लेके चलेंगे अपने साथ हथियार रूहानी
शैतान भी हारेगा हमसे दुसमन जो जाने
येशु नाम में हम तो बढते जायेंगे
जब साथ है मसीहा , जब साथ है मसीहा
जीत हम जायेंगे
जब साथ है मसीहा जीत हम जायेंगे
जब साथ है मसीहा , जीत हम जायेंगे
जीत हम जायेंगे जीत हम जायेंगे
जीत हम जायेंगे हम फ़तेह पाएंगे
3.पैगाम मोहब्बत का घर घर पहुचाएंगे
नफरत को भी हम प्यार से जीत दिखायेंगे
येशु आनेवाला सबको बताएँगे
जब साथ है मसीहा , जब साथ है मसीहा
जीत हम जायेंगे
जब साथ है मसीहा जीत हम जायेंगे
जब साथ है मसीहा , जीत हम जायेंगे
जीत हम जायेंगे जीत हम जायेंगे
जीत हम जायेंगे हम फ़तेह पाएंगे