Aaj Ka Din Yehova Ne Banaya Hai Lyrics

Aaj Ka Din Yehova Ne Banaya Hai Lyrics

आज का दिन यहोवा ने बनाया है,

हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों

आज का दिन यहोवा ने बनाया है,

हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों

प्रभु को महिमा मिले, चाहे हो मेरा अपमान

वो बढ़े मैं घटूँ, रहे उसी का ध्यान

प्रभु को महिमा मिले, चाहे हो मेरा अपमान

वो बढ़े मैं घटूँ, रहे उसी का ध्यान

आज का दिन यहोवा ने बनाया है,

हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों

स्तुति प्रशंसा करें, क्यों ना कुछ होता रहे
उसको हम भाते रहें, चाहे जहाँ भी रहें

स्तुति प्रशंसा करें, क्यों ना कुछ होता रहे
उसको हम भाते रहें, चाहे जहाँ भी रहें

आज का दिन यहोवा ने बनाया है,

हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों

आता हूँ तेरे पास, मुझको है तुझसे आस
मुझको कबूल कर ले, पापों से शुद्ध कर दे

आता हूँ तेरे पास, मुझको है तुझसे आस
मुझको कबूल कर ले, पापों से शुद्ध कर दे

आज का दिन यहोवा ने बनाया है,

हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *