बरकत दे, यीशु बरकत दे
बरकत दे, बरकत दे -2
तू ज़ोर हमारा है,
फतह का नारा है -5
तेरे दर पर आए हैं,
उम्मीदें लाए हैं -2
आ हम पे करम कर दे
बरकत दे, यीशु बरकत दे…
तूफ़ानी हवाएं हैं,
घन गरज घटाएं हैं -5
तूफ़ान में कश्ती है,
तिनके सी हस्ती है -2
आ मुझको सहारा दे
बरकत दे, यीशु बरकत दे…
मेरे मर्ज़ का शाफी है,
तेरा फ़ज़ल ही काफी है -5
मेरी रातें रोती हैं,
अश्कों से भिगोती है -2
मुझे दामन छूने दे
बरकत दे, यीशु बरकत दे…
कोई वैद्य नहीं छोड़ा,
दौलत को लुटा छोड़ा -5
इक लाश हूँ जलती हुई,
कांटों पर चलती हुई -2
मुझ पर तू करम कर दे
बरकत दे, यीशु बरकत दे…
तू ही याजक, तू ही मालिक, तू ही शाफी है,
तू ही मेरे गुनाहों के लिए काफ़ी है -2
तू ही तो है मेरा -4
तू ही तो है मेरा, ज़िन्दा खुदा, ज़िन्दा खुदा
तू ही ज़िन्दगी, तू ही बंदगी,
तू ताज़गी, तू ही रौशनी -2
तू ही तो है मेरा,
तू ही तो है मेरा, ज़िन्दा खुदा, ज़िन्दा खुदा
बरकत दे, यीशु बरकत दे…