यहोवा मुझे तेरी जरुरत है
(कोरस)
बिन तेरे में खुछ भी नहीं – 2
यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2
प्यार तू करता इतना – 2
अपने हाथो पे खोदी मेरी सूरत है
यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2
(1)
तू मेरे चेहरे की रौनक
और है मेरी कुव्वत – 2
हसमत और जलाल के बादशाह
तुझसे है मेरी झीनत – 2
तेरे बिना ये जिंदगी मेरी – 2
बेरौनक बेसूरत है
यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2
प्यार तू करता इतना – 2
अपने हाथो पे खोदी मेरी सूरत है
यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2
(2)
तेरा कलाम है ऐसे,
जैसे हो अनमोल मोती – 2
चिराग है कदमो के लिए,
और मेरी राहो की ज्योति – 2
साहेजमा तू ज़िंदा खुदा तू – 2
तू ना झूठी मूरत है
यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2
प्यार तू करता इतना – 2
अपने हाथो पे खोदी मेरी सूरत है
यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2
(3)
आसमा तूने बनाया,
समुन्दर की हद ठहराई – 2
चरिंद परिंद पहाड़ दरिया
और फूलो से धरती सजाई – 2
कायनात इतनी सुंदर बनाई – 2
तू खुद कितना खूब सूरत है
यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2
प्यार तू करता इतना – 2
अपने हाथो पे खोदी मेरी सूरत है
यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2