यीशु जी कभी आओ -2
तुम हमरी नगरिया में
ओ नगरिया में -6
जी भर के
जी भर के तुम्हें देखूं -2
बंद कर लूँ नज़रिया में
ओ नज़रिया में -2
पापों से भरे मन को
धो दीजे ये विनती है -3
मैं बांध के लाया हूँ -2
पापों को गठरिया में
इन्सान गुनाहों से
बेदाग नहीं लेकिन -3
एक दाग नहीं देखा -2
बस तेरी चदरिया में
मुक्ति के मसीहा से
मुक्ति को करो हासिल -3
ये चीज़ नहीं बिकती -2
किसी और बज़रिया में