Yeshu ji Kabhi Aao Tum humari lyrics

यीशु जी कभी आओ -2 

तुम हमरी नगरिया में 

ओ नगरिया में -6 

जी भर के 

जी भर के तुम्हें देखूं -2 

बंद कर लूँ नज़रिया में 

ओ नज़रिया में -2 

पापों से भरे मन को 

धो दीजे ये विनती है -3

मैं बांध के लाया हूँ -2 

पापों को गठरिया में 

इन्सान गुनाहों से 

बेदाग नहीं लेकिन -3

एक दाग नहीं देखा -2 

बस तेरी चदरिया में 

मुक्ति के मसीहा से 

मुक्ति को करो हासिल -3 

ये चीज़ नहीं बिकती -2 

किसी और बज़रिया में 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *