Yeshu Liyo Tero Naam Jesus song Lyrics

Yeshu Liyo Tero Naam Jesus song Lyrics


Yeshu Liyo Tero Naam Jesus song Lyrics Chords – येशु लियो

 christsquare

Yeshu Liyo Tero Naam Jesus song Lyrics Chords – येशु लियो

येशु लियो तेरो नाम -x4

जिसने लियो तेरो नाम प्रभु ,

पायो उसीने मुकाम। -x2

सुख चैन मिलते है , गम दूर होते है ,

मिटती है सारी परेशानियां।

हर सांस पर नाम लिखते है तेरा ,

तू करता है उन पर मेहरबानियां।

उजड़े मुक्क्दर सवर जाते है ,

कदमो में मोती बिखर जाते है।

श्रध्दा से जो तेरे दर आते है -x2

बिगड़े बने सारे काम -x2

येशु लियो तेरो नाम…..

लेते है दिल से जो नाम तेरा ,

वो तेरी कृपा से भर जाते है .

होती है पूरी तमन्नाये उनकी ,

जो हर वक्त तेरे ही गुन गाते है

धड़कन मेरी मुझसे कहने लगी ,

अर्पित करूँ अपनी जिंदगी

करता रहूं आपकी बंदगी -x2

दिलको मिले विश्राम

येशु लियो तेरो नाम…..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *